PATNA : आज पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली। वहीं रैली में जाने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, आज हम लोग सब पूर्णिया में लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया पहुंच रहे हैं.साथ ही तेजस्वी बोले, हम पहले से ही कह रहे हैं जो आंधी की तरह है वह तूफानों की तरह वापस जाएंगे। ,साथ ही कहा ,मुख्यमंत्री ने पहले भी कहा है,14 वाले 24 में जाएंगे।
इस बयान को जारी रखते हुए तेजस्वी बोले,पूर्णिया के मैदान से देश की लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम लोग संदेश पूरे देश में देंगे।और जिस तरह से बजट देश का है उसमें बिहार के साथ पक्षपात किया।इसको लेकर भी हम आवाज उठाएंगे।साथ ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने को लेकर तेजस्वी ने कहा ,जवाब मिलने के बावजूद इसकी चर्चा आप लोग कर रहे हैं। हम लोगों का कोई मकसद नहीं है कौन मुख्यमंत्री बनेगा कौन प्रधानमंत्री?
अमित शाह का आज बिहार में 3 कार्यक्रम है उसको लेकर तेजस्वी ने कहा ,उनको तो कार्यक्रम बढ़ा देना चाहिए और इसी चक्कर में आए हैं। उनका जो इंटरनल सर्वे हुआ है उसमें काफी धक्का पहुंचा है. बिहार से इन लोगों को सिर्फ चुनाव से लेना देना है देश और काम से कोई मतलब नहीं है सिर्फ और सिर्फ चुनाव की तैयारी करते हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट