द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना स्थित राबड़ी आवास पर आज राजद विधायक दल की बैठक हो रही है. जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव भी हुआ. राघोपुर विधानसभा सीट से जीत कर आए तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित जीते हुए सभी विधायक पहुंचे हुए हैं.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने राजद के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया. सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस अभियान समिति के संयोजक अखिलेश सिंह, आरजेडी सांसद मनोज झा, राबड़ी देवी आवास में मौजूद हैं.

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. बिहार चुनाव में महागठबंधन 110 सीटें जबकि एनडीए 125 सीटें जीती है. वहीं पार्टी की बात करें तो राजद 75, भाजपा 74, जदयू 43, कांग्रेस 19, सीपीआई दो, सीपीआईएम दो और सीपीआईएमएल 12 हम चार, वीआईपी चार, एआईएमआईएम पांच, लोजपा एक और अन्य एक सीट पर जीत दर्ज की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट