PATNA: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च शुरू हुई। विधानसभा में महागठबंधन के नेता जुटने लगे। मगर महागठबंधन से कांग्रेस ने दूरी बनाई रखी। बिना कांग्रेस के तेजस्वी चल पड़े राजभवन मार्च के लिए।
राबड़ी देवी के साथ तेजप्रताप भी तेजस्वी यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर राजभवन की तरफ बढ़ते रहे। राजभवन मार्च में वाम दलों ने तेजस्वी यादव का साथ दिया। जमकर पूरे रास्ते मीडिया का जमाबड़ा लगा रहा। पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि किसान विल के तरह इसे भी वापस लिया जाए। वही दूसरी तरफ महागठबंन की कमजोरी भी इस मार्च के दौरान देखने को मिली।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के सभी विधायक बिहार से बाहर दिल्ली में है। राजनीतिक लिहाज से आज का दिन खास माना जा रहा है। कांग्रेस जल्द महागठबंधन को लेकर नया एलान कर सकती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
