पटना: जैसे जैसे बिहार चुनाव नजदीक आ रहा है नेता एक दूसरे पर हमले तेज करते जा रहे हैं. ताजा मामला तेजस्वी और नीतीश से जुड़ा है. शनिवार सुबह सुबह ही तेजस्वी नीतीश कुमार पर बरस पड़े हैं. तेजस्वी यादव ने इस बार चमकी बुखार पर सीएम नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निक्कमी है नीतीश सरकार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चमकी बुखार पर नीतीश सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने लीड लेते हुए बिहार सरकार पर हमला किया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट भोरे भोरे ट्वीट किया है कि ‘विगत वर्ष चमकी बुखार और लापरवाही से सैंकड़ो बच्चों की मौत हुई थी। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि इस वर्ष भी मौत की संख्या दहाई के अंको में पहुँच चुकी है। हमारी ससमय सलाह,आग्रह व चेतावनी के बावजूद निर्दयी-निक्कमी नीतीश सरकार अभी भी सोई हुई है।वो शायद मौत के सैकड़ा का इंतज़ार कर रहे है। ‘
