PATNA: महाराष्ट्र की सियासत पूरे देश में सुर्खिया बनी हुई है। सूरत से लकर असम तक हलचल तेज है। ऐसे में बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र की सियासी भूचाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के खेल के लिए बीजेपी को पूरी तरह जिम्मेवार ठहराया।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के खेल में माहिर है। जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती, वहां इसी तरह का खेल खेला जाता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बीजेपी इस बात को लेकर बेचैन रहती है कि किस राज्य में उसकी सरकार नहीं है। कैसे बीजेप की सरकार बन जाए। इसके लिए साम दाम दंड भेद भी अपनाना परे तो बीजेपी को कोई गुरेज नहीं। दूसरे दलों की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास करने में माहिर है बीजेपी
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट