PATNA :संसद में बजट पास होने के बाद से ही तेजस्वी यादव बौखला गए है। बता दें बजट को लेकर बिहार में इस बजट को लेकर क्या मिलने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा ,बिहार को ठगा गया है शून्य बटा सन्नाटा इस बजट में मिला है। साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा के लोग सौतेला व्यवहार करने के साथ कुछ नहीं दिया।
बिहार से भाजपा के जो सांसद है केंद्र में उन्हें शर्म आनी चाहिए। क्यूंकि बिहार के लोगों ने ही उन्हें केंद्र में सांसद और मंत्री बनाया।मीडिया द्वारा किये गए सवाल पर तेजस्वी यादव बोल बीजेपी वालों ने बिहार को ठगने का काम किया है.बीजेपी ने माता पिता और भाई बहनों और पूरे परिवार को ठगा है.बिहार में बीजेपी कोई काम नहीं कर रहा है न अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला और न कोई विशेष सहायता मिली। यहां तक बोले बीजेपी किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे।बजट में किसानों पर चर्चा तक नहीं हुई.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट