द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के नेतृत्व करता तेजस्वी प्रसाद यादव ने फिर एक बार और परिपक्वता का परिचय दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बिहार में बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में पहले दस्तखत से वे 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.
अभिषेक झा ने कहा कि 10 लाख युवाओं को नौकरी देने में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख करोड़ का खर्च आएगा जो बिहार के कुल बजट का लगभग 50 फीसदी है. तेजस्वी ने इसके लिए कोई रोडमैप नहीं बताया है और कई तरह के लोकलुभावन वादे चुनाव के समय बिहार की जनता से कर रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया है की 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी या 10 लाख लेकर नौकरियां दी जाएंगी.
बिहार की जनता समझदार है और महागठबंधन के झांसे में नहीं आने वाली है. लोगों ने जंगलराज के उस दौर को देखा है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए को तीन चौथाई बहुमत के साथ जीत दिलाएगी और अपना आशीर्वाद देगी.