असम : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव असम दौरे पर हैं. असम के सिलचर हवाई अड्डे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भव्य स्वागत किया. साथ में विधायक शकील अहमद खान भी थे. असम के राताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से महाजोत के कांग्रेस प्रत्याशी शंभु सिंह मल्लाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. असम में महजोत गठबंधन की जीत तय है.
आपको बता दें कि आज असम में पहले फेज की वोटिंग हो रही है. असम में पहले चरण की 47 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की कुल 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. असम में वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक यहां 24.48 फीसदी वोटिंग हुई है.