द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि तेजस्वी यादव आज रांची में ही हैं. आज उनके पिता व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. लालू यादव आज आपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू यादव रांची स्थित रिम्स में केक काटकर जन्मदिन मनाया. केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लालू यादव केक काटते हुए दिख रहे हैं.
केक काटते हुए वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लालू यादव वीडियो कॉलिग के जरिए अपने परिजनों को केक खिला रहे हैं. इस दौरान लालू यादव बोल भी रहे हैं कि मैं यहीं से आपलोगों को केक खिला देता हूं. पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर बोलने के बजाए मुख्यमंत्री एंड उनकी पार्टी के नेता बेवजह किसी मामले को तुल दे रहे है. मुद्दों को भटकाने की कोशिश की जा रही हैं. लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती हैं. सबकुछ देख रही हैं. समय आने पर जनता करारा जवाब देगी.
रिम्स से निकलकर तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गर्मजोशी से स्वागत किया. शिष्टाचार मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर औपचारिक बातचीत हुई.
सन्नी शरद की रिपोर्ट