गोपालगंज ट्रिपल मडर कांड में एक तरफ तेजस्वी पटना में ही पॉलिटिक्स करते रह गए वहीं उनके गठबंधन के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा गोपालगंज सीमा में प्रवेश कर गए हैं. सीमा पर जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो वो आगे तो बढ़ गए लेकिन आगे जाकर एसडीओ ने उन्हे रोक दिया.इस दौरान उपेंद्र कुशावाहा और एसडीओ के बीच जमकर नोक झोंक हुई. कुशवाहा जहां हर हाल में जेपी यादव के परिजनों से मिलने की जिद पर अड़े रहे वहीं एसडीओ उन्हें एक कदम भी आगे बढ़ने से रोकते रहे. इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आपके हाथ में लाठी है आप चलाइए लाठी हमपर. आप किसी को कैसे रोक सकते हैं. हम वहां कोई पॉलिटिकल एक्टिवीटी करने नहीं जा रहे हैं. फिर भी एसडीओ साहब अपनी बात पर अड़े रहे और कहते रहे कि मैं आपको वहां जाने नहीं दूंगा. आप कुछ भी कर लीजिए वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. आप डीएम साहब से बात करिए. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर डीएम साहब ने कोई आदेश दिया तो वो आदेश दिखाइए मैं क्यों डीएम से बात करूंगा.