PATNA – विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी विधान परिषद पहुंचे, इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसको निभाउंगा, साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी जम कर हमला किया । उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव अपने आप को समाजवादी पार्टी कहते है। यह देश के लिए दुरभाग्य की बात है। ऐसा कहके तेजस्वी यादव समाजवादियों को कलंकित कर रहे है।
BJP ने विधानमंडल में विपक्ष के नेताओं की घोषणा कर दी है। विधानसभा में विजय सिन्हा को और विधान परिषद में सम्राट चौधरी को मुख्य विपक्षी नेता बनाया गया। इनके माध्यम से पार्टी ने न केवल जातीय समीकरण को साधा, बल्कि सत्ता पक्ष को भी स्पष्ट संदेश दिया कि वे सड़क से सदन तक सरकार को घेरेंगे। विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी दोनों की छवि तेज-तर्रार नेता और प्रखर वक्ता की है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट