PATNA :बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज फिर एक बार हंगामा हुआ और हंगामा इस बात को लेकर की सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। . जिसपर बीजेपी के तमाम एमएलसी ने विधानसभा मेंसेना के अपमान को लेकर प्रदर्शन किया।और साथ ही सुरेंद्र यादव से इस्तीफे की मांग की गई है.
लेकिन जब सदन शुरू हुआ तो परिषद के अंदर तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत के उस कथन को याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि ,जो सेना 3 साल में काम नहीं कर सकती है वह आर एस एस के कार्यकर्त्ता करते है। इस बात को भी सेना के अपमान को से जोड़ते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी के ऊपर जमकर हमला किया।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट