पटना. बिहार की सियासत में विरोधी एक दूसरे की तारीफ करें, ऐसा कम ही होता है. वह भी जब मामला दो विरोधी दलों के बीच का हो. ऐसे ही एक मामले में दो पुराने सहयोगियों ने एक-दूसरे का साथ देकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ा दी है. पूरा मामला बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, जीतन राम मांझी दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर उनके पुराने सहयोगी और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए जीतन राम मांझी के स्वस्थ होने की कामना की, तो लगे हाथों मांझी ने भी उस ट्वीट का जवाब देकर तेजस्वी यादव का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर ली.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘कोरोना संक्रमण से प्रभावित पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतन राम मांझी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सामाजिक जीवन में योगदान देने के लिए उपलब्ध रहें.’
तेजस्वी के इस ट्वीट पर जीतन राम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. खास बात यह रही कि मांझी ने अपने ट्वीट में तेजस्वी को ‘बेटा’ कहकर संबोधित किया है. जीतन राम मांझी ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ‘धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव