PATNA: बिहार में करोड़ों की लागत से बन रहे सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के गिर जाने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ जहां बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमलावर है, वहीं नीतीश-तेजस्वी सरकार अब एक्शन मोड में दिख रही है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को कहा कि पुल गिरने के मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने का मामला सबसे पहले मैंने ही नेता प्रतिपक्ष होते हुए उठाया था।
डिप्टी सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नए सिरे से एक बार फिर इस पुल को बनाया जाएगा। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। 2014 से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। हमारी यही कोशिश है कि तय समय के अंदर पुल का निर्माण कराया जाए।
वहीं पुल की राशि को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी राशि खर्च हुई है उसे रिटेन करने का काम किया जाएगा। पीयर नंबर 5 का जितने सेगमेंट हमने तोड़ा है उसे सरकार पर नहीं आने दिया गया है। संवेदक पर ही आने दिया है। पुल की जो भी राशि सरकार के खर्चे पर आ रही थी वो कांट्रैक्टर पर ही रहेगा।
वहीं बीजेपी द्वारा पुल क्षतिग्रस्त मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसपर मुझे कुछ नहीं कहना। आईआईटी रुड़की जांच कर रही है। उन्होंने सीबीआई पर तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई वाले इंजीनियर तो हैं नहीं।