द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनको बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में बिहार से लेकर झारखंड तक कार्यकर्ता अपने अंदाज में लालू को बर्थडे विश कर रहे हैं. लालू से मिलने रांची पहुंचे उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मौके पर बिहार के लोगों के लिए एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में तेजस्वी ने अपने पापा को बधाई दी है, तो साथ ही बिहार के लोगों से एक अपील भी की है.
तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के सामने संकल्प दिखाते हुए लिखा है कि वह अपने पिता लालू यादव को प्रेरणा स्रोत मानते हैं और उन्हें को सामने रखकर बिहार की सेवा के लिए चल पड़े हैं किसी ने कहा है कि जनसेवा के लिए उनके कदम कभी नहीं रुकेंगे और कभी थकेंगे नहीं.
तेजस्वी ने कहा कि अपने पिता के जीवन की यात्रा पर जब भी नजर डालता हूं. ऐसा लगता है क्या अद्भुत और बिरला जज्बा लिए हैं. लालू जी, ऊंच-नीच के विरुद्ध लड़ाई लड़े. बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्म किया. गरीब के हक का झंडा बुलंद किया और चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति आई, कभी घुटने नहीं टेके, कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.
विषम हालात अच्छे-अच्छों को तोड़ देते हैं. षडयंत्र व समर्पण करने को मजबूर कर देता है. वर्षों का दुष्प्रचार इंसान का आत्मविश्वास छीन लेता है, लेकिन ये भी अनुकरणीय है कि विषम हालात, अनगिनत षडयंत्र और लगातार दुष्प्रचार भी लालू जी के हौसले को तोड़ नहीं पाए, उनके सिद्धांतों को झुका नहीं पाए, जनसेवा के लिए समर्पित उनके क़दमों को रोक नहीं पाए अपितु उनके हौसलों को मजबूत ही किया.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट