पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को फिर एक बार मंत्रियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान बिहार सरकार में गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार खड़े हो गए और कल की घटना को लेकर तेजस्वी से माफी मांगने की मांग करने लगे. अपने संबोधन के दौरान हंगामा कर रहे मंत्रियों से पहले तेजस्वी ने बैठ जाने का आग्रह किया. लेकिन वो नहीं मानें, जिसके बाद तेजस्वी यादव बिफर गए और कहा कि अगर ऐसा कीजिएगा तो मुख्यमंत्री को सदन में बोलने नहीं देंगे. चाहे जो हो जाए.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत
तेजस्वी का ये कहना था कि सदन में हंगामा होने लगा. सत्ताधारी दल के नेताओं और मंत्रियों ने उनकी बात पर कड़ी आपत्ति जताई. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि आप क्या ये धमकी दे रहे हैं? अगर धमकी दे रहे हैं तो समझ लीजिए सदन में ये सब नहीं चलता. सदन में धमकी की कोई जगह नहीं है. ना ही किसी को धमकी देने का अधिकार है.