द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. तेजस्वी आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया. बता दें कि कल यानी नौ नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. तेजस्वी कल 32 साल के हो जाएंगे. विपक्ष के नेता इसलिए जन्मदिन नहीं मना रहे हैं कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव बीमार हैं. तेजस्वी से जब मीडिया ने पूछा कि आप क्यों नहीं जन्मदिन मना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पिता से बढ़कर जन्मदिन नहीं है.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन को देखते हुए पटना प्रदेश कार्यालय पर उनके कार्यकर्ताओं की तरफ से पोस्टर लगा दिया गया है. क्योंकि कार्यकर्ताओं में अपने नेता के लिए प्यार है. इसलिए आज से ही कार्यकर्ताओं में खुशी है. तेजस्वी अपने बीमार पिता को लेकर जल्द ही सिंगापुर जाने वाले है. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, उनका किडनी खराब है. इसलिए उनका बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जा सकता है. भले ही तेजस्वी यादव अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे लेकिन कार्यकर्ता ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कह रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट