पटना : बिहार विधानसभा का आज शताब्दी समारोह है. इसको लेकर कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना आ चुके हैं. इसमें बिहार के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. लेकिन अब यहां भी राजनीति शुरू हो गई है. सभी विपक्षी नेताओं का इस कार्यक्रम में गैर मौजूदगी रहेगी.
बता दें, सारे विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहने का एक ही कारण उपचुनाव बताया है. लेकिन खबरें जो निकल के सामने आ रही है. वह यह है कि तेजस्वी यादव को कार्यक्रम में 3 मिनट का समय दिया गया है. इसी वजह से तेजस्वी नाराज चल रहे हैं और वह कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे.
हालांकि नेता प्रतिपक्ष की अलग से कुर्सी मंच पर लगाई गई थी लेकिन संबोधन के लिए कम समय देने की वजह से वह नाराज चल रहे हैं और इस कार्यक्रम में शामिल ना होकर वह चुनावी प्रचार प्रसार के लिए निकल गए. इसको लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी ट्वीट करके कहा कि तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहकर दलित समाज से आने वाले अति शालीन व्यक्ति का अपमान किया है.
विशाल भारद्वाजकी रिपोर्ट