PATNA: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सामना टाईगर से होगा। जी हां सीएम नीतीश के पसंदीदा जगहों में एक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एडवेंचर में आज से दो दिनों तक बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहेंगे। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कई योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
पटना से पूरे काफिले के बीच उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज जाएंगे चंपारण होते हुए बगहा के बाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व एडवेंचर का भ्रमण करेंगे। आपको एक बार फिर बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पसंदीदा जगह वाल्मीकि नगर में तेजस्वी यादव पहुंच रहे हैं।
अभी अभी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव वाल्मीकि नगर के दौरे पर रवाना हुए हैं। आवास से निकलते वक्त भारी संख्या में फरियादी तेजस्वी से मिलने पहुंचे और अपनी समस्याओं से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया और तेजस्वी यादव ने भी सभी समस्याओं के उचित समाधान देने का आश्वासन देकर वाल्मीकि नगर के लिए रवाना हो गए। वाल्मीकि नगर में पर्यटन की स्थिति किस तरह से सुधरे इसको लेकर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और साथ ही साथ जंगल सफारी का भी आनंंद लेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट