PATNA: अभी-अभी तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटे। पटना एय़रपोर्ट तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए पिता लालू प्रसाद की बीमारी और हो रहे सुधार से अवगत कराया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि तस्वीरों में आपने देखा होगा कि लालू प्रसाद यादव पहले से बेहतर दिखाई दे रहे है। वे पहले से काफी ठीक स्थिति में है। लेकिन इलाज अभी जारी रहेगा।
तीन से चार दिन में और भी ज्यादा सुधार की गुंजाईश है। सुधार के लिए जहां डाक्टरों की टीम लगी हुई है। वहीं देश भर में राजद सुप्रीमो के प्रशंसको ने दुआएं मांगी है।
जिसका असर लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर पड़ा है। तेजस्वी यादव ने सभी प्रशंसको को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट