PATNA: आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने छपरा में जहरीली शराब से हुई 31 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि एक ओर जहाँ नीतीश सरकार की शराब नीति पूरी तरह से असफल शातिब हुई है और इसके कारण आए दिन लोगों की जान जा रही है वहीं दूसरी ओर उनके सरकार के मंत्री इस बेहद दुखद घटना पर दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं।
राजेश सिन्हा ने कहा कि जब से बिहार में शराब बंदी हुई है हजारों लोगों ने जहरीली शराब के कारण अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि जो तेजस्वी यादव कल तक बिहार में जहरीली शराब के मुद्दे एवं बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार से तीखे सवाल करते थे आज सत्ता के लोभ में वो भी 31 लागों की मौत पर चुप हैं।
राजेश सिन्हा ने सरकार से मांग की है कि बिहार में जिन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने हुई है उनके परिवार वालों को उचित मुआवजा दी जाए एवं सरकार के मंत्री समीर महासेठ को उनके दुर्भाग्यपूर्ण बयान के लिए मंत्रीमंडल से अविलंब बर्खास्त किया जाए।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट