द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी दलों के विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. सीएम के सर्वदलीय बैठक के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर हुई बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर नज़र आ रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश पर सवालों की झड़ी लगा दी है.
तेजस्वी यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार जो दावे कर रही है वह जमीन पर सही नहीं उतर रहे. उन्होंने कहा है कि सरकार की तरफ से कई सवालों का जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं दिया जा रहा है और ना ही आंकड़ों को सही तरीके से रखा जा रहा है.
तेजस्वी ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर सीएम नीतीश पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है. अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुनते नहीं है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि राहत और बचाव कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सेवा ली जाए ताकि अधिकारी मनमानी ना कर सके. इसमें चेक एंड बैलेंस रहना चाहिए. जनप्रतिनिधियों पर विश्वास कर उन्हें महत्वपूर्ण ज़िम्मेवारी दी जाए.
तेजस्वी ने ट्विटर के माध्यम से भी कहा कि आदरणीय माननीय नीतीश कुमार जी आपके द्वारा 16 मार्च को विधानसभा में दिए गए वक्तव्य पर ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा. आपने 100 अतिरिक्त वेंटिलेटर के स्थापना का जो निर्देश दिया था, कृपया उसकी अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं. धन्यवाद!
आपदा के समय कोई जनप्रतिनिधि झूठ तो बोलेगा नहीं. ना जनप्रतिनिधि झूठ बोलते है और ना सारे अधिकारी सच. नेता प्रतिपक्ष के सुझाव का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को जवाबदेही देने का आश्वासन दिया है.