द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा किया. तेजस्वी नाव पर बैठकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. बता दें कि बिहार में बाढ़ आफत बनकर आयी है. बिहार के करीब सभी नदियां उफान पर है. खासकर गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. तेजस्वी यादव बिहार के पटना और वैशाली जिलों के गांवों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सूबे के आरा और सारण जिले के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री कोईलवर और बबुरा का जायजा लेते हुए छपरा पहुंचे. छपरा के डोरीगंज, मौजमपुर होते हुए सोनपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी उन्होंने जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने सारण जिले के मुसेपुर चौक पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए चलाए जा रहे सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया.