द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज मेदांता अस्पताल में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-V का दूसरा डोज ले लिया है. उन्होंने देश के साथ-साथ बिहारवासियों से भी अपील है कि भीड़-भाड़ से बचते हुए, सभी एहतियात बरतते हुए यथाशीघ्र कोरोना के टीके लगवा लें. बेपरवाह सरकार से प्रार्थना है कि टीकाकरण की गति बढ़ाए. कोई भ्रम की स्थिति नही होनी चाहिए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और मैं खुद सेकेंड डोज लगवा लिया है. गांव घर में इसे लेकर दुष्प्रचार चल रहा है. भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि वैक्सीन लेने से कुछ हो जाएगा.ऐसा बिल्कुल भी नहीं ये आपके बचाव के लिए है. इसलिए सभी लोगों से अनुरोध है और अपने पार्टी के नेता कार्यकर्ता सभी से भी अपील करते हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करवा कर लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम करे.
सीएजी की रिपोर्ट आई है उसके तीन अलग अलग कॉपी है. हमने पार्टी के लोगों की कमिटी बनाई है. उसपर हमलोगों ने अध्ययन के लिए क्योंकि इस बार के रिपोर्ट में देखने को मिल रहा है कि बड़ा घोटाला और बड़ी-बड़ी अनियमितता जो सरकार ने किया है उसको देखते हुए कमिटी अपना रिपोर्ट बनाएगी और बिंदुवार उसको अध्ययन करेंगे. क्योंकि इसमें बड़ी-बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है तो इसको अलग से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर इन सारी चीजों का उजागर हम करेंगे. सरकार से सवाल भी करेंगे जिसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा.
जदयू कार्यकारणी की बैठक को लेकर बोले कि इतनी जल्दी-जल्दी अध्यक्ष बदले जाते हैं. लेकिन ये उनकी पार्टी है और सुनने में आया कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया. लेकिन उनके नियमावली है उसमें ऐसा कोई प्रोविजन ही नहीं है. जो राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है वहीं पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन होता है. ये किस प्रकार से पार्टी चल रही है सभी जानते हैं. कोई भी निर्णय हो कोई भी फेरबदल हो ये उनका अपना पर्सनल मैटर है. बिहार की जनता का भरोसा अब जदयू और नीतीश कुमार से उठ चुका है ये कुछ भी कर ले कुछ नहीं होने वाला है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट