द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. विपक्षी पार्टियों की तरफ से सदन के बाहर और अंदर सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा जा रहा है. आज सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शायरी अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नजर आए. यूक्रेन मामने पर नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने चुटकी ली. तेजस्वी ने कहा कि इतना साल हो गया अब तो अंतिम पड़ाव में मुख्यमंत्री हैं. बिहार चुनाव में सीएम ने कहा था कि मेरा अंतिम चुनाव है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश ने सदन में कहा था कि बिहार के इतने लोग यूक्रेन में है, हमको पता नहीं. तेजस्वी यादव ने सात निश्चिय योजना में गड़बड़ी को लेकर आरसीपी टैक्स का जिक्र सदन में किया. इसके बाद बेनीपुर से जदूय विधायक ने तेजस्वी के बयान पर आपत्ति जाहिर की. टोका-टोकी के बीच तेजस्वी ने आरसीपी टैक्स का फुल फार्म सदन के सदस्यों को बताया. विधानसभा में तेजस्वी यादव ने बजट को बताया ‘मार्च लूट’, कैग की रिपोर्ट दिखाकर बोले.. 80 हजार करोड़ रुपए कहां गए.
तेजस्वी ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सीएम किससे मांग रहे है. केंद्र के अपने ही पार्टनर से दर्जा मांग रहे है. मुख्यमंत्री मांग किससे रहे है जो मिल नहीं रहा है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन से तो नहीं मांग रहे है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के किसान की आय देशभर में सबसे कम है. 23 राज्यों में बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है, जहां 52 फीसदी लोग गरीब है. 38 जिले में से 22 जिले में आधे से ज्यादा गरीब लोग हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट