द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में व्यस्त हैं. राजद और कांग्रेस बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार और उनकी सहयोगी बीजेपी को कोरोना की नहीं बल्कि कुर्सी की चिंता है, यही कारण है कि ये कोरोना काल में भी चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार बीजेपी में 75 नेताओं और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा था. कहा कि कोरोना फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से खुद और परिवार को बचाएं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कई अधिकारी संक्रमित हो गए हैं. सीएम और डिप्टी सीएम हाउस भी इससे अछूता नहीं रहा है. साथ ही, बीजेपी के तो 75 नेता संक्रमित हो गए हैं. फिर भी जनता को छोड़ बीजेपी वर्चुअल रैली करती रही. आरजेडी नेता ने कहा कि, बीजेपी बताए कि, कोरोना कौन फैला रहा है और अब जमाती कौन है. कोरोना तो बीजेपी के नेता फैला रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जांच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए. कल्पना किजीए अगर सभी की जांच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे? प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं, परिवार और राज्य को सुरक्षित रखे. Virtual और Vulture के अंतर को समझे.