द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे है. तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ चुके हैं लेकिन सरकार कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सरकार पर आंकड़े छिपाने का भी आरोप लगाया है. ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है. सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं. ना जांच की, ना इलाज की. पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है. सरकार आंकड़े छिपा रही है. अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है.
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामला लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12140 थी. इस बीच सोमवार को पांच मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 101 हो गई है. वहीं कोरोना ने बिहार के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में भी घुसपैठ कर ली है. विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब जदयू के एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.