द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस व सोशल मीडिया के जरिए बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के DGP कह रहे है मेरे कार्यकाल से अधिक अपराध तो पूर्व डीजीपी के कार्यकाल में था. विगत 16 वर्ष में अनेक डीजीपी आए-गए. पुलिस के अपने आंकड़ों के अनुसार 2008 से निरंतर अपराध में वृद्धि हुई है लेकिन CM वहीं है. DGP ने भी अब नीतीश कुमार की लाइन धर ली है कि वर्तमान छोड़ भूत की बात करो.
आपको बता दें कि डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने 2019 और 20 की तुलना की है. क्राइम के ग्राफ को बढ़ते हुए देखते जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके यह कहा है पूर्व के डीजीपी के रहते हुए क्राइम ग्रोथ बढ़ा है. वहीं नीतीश कुमार पर भी इस ट्वीट के माध्यम से अपराध को लेकर जोरदार हमला किया है और कहा है कि सीएम साहब डीजीपी के लाइन पर चल रहे हैं. क्राइम को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सरकार के ऊपर जोरदार हमला कर रहे हैं. वही एक बार फिर आज तेजस्वी यादव ने डीजीपी के बयान पर ट्वीट कर जानकारी दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट