द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से शराबबंदी मामले पर नीतीश सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने कहा कि शराब मामले में सिर्फ दलित व महादलित पर कारवाई होती है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश से ज्यादा कमजोर कोई मुख्यमंत्री नहीं है. बिहार में कोई शराब माफिया है तो नीतीश कुमार है. मंत्री राम सूरत राय को इस्तीफा देना चाहिए. तेजस्वी ने एक-एक करके बिहार सरकार व नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व बीजेपी ने चुन-चुनकर नहीं बल्कि अपराधियों से ही पूरी बिहार सरकार बना दी है. 64 फीसदी मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिन पर कई कई हत्याओं के केस हैं, उन्हें भी आपत्तियों की परवाह नहीं करते हुए टिकट दिए गए. उनके डीएनए में लोक लज्जा नाम की चीज़ नहीं है.
आपको बता दें कि बुधवार को विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि आखिर उनके मंत्री के कैंपस से शराब कैसे बरमाद हुई? उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय के कैंपस से शराब बरामद हुई है. इस पर नीतीश कुमार सदन में जवाब दें. यह अति महत्वपूर्ण विषय है. सत्ता में जो लोग हैं, वह इस पर जवाब देने से भाग रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सदन चले, हंगामा नहीं हो. लेकिन हमें जवाब मिलना चाहिए कि मंत्री जी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? हमने मंत्री पर कोई आरोप नहीं लगाया है, यह खबर अखबार में छपी है. इसलिए हम सीएम नीतीश से जवाब मांग रहे हैं. जब बिहार में शराब बंद है, तो उसकी बिक्री कैसे हो रही है?
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट