द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अब थम चुका है. गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन था. गुरुवार को सभी दलों के नेताओं ने रैली, रोड शो और डोर टू डोर जाकर जनता से वोट की अपील की. लेकिन हैरानी की बात यह है कि नीतीश कुमार की इतनी जनसभाएं होने के बावजूद भी तेजस्वी यादव ने सभी रिकॉर्ड को ही ब्रेक कर दिया है.
हमने आपको यह तो बताया ही था कि तेजस्वी ने पिता लालू यादव की रैलियों का रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया था. लेकिन अब नीतीश कुमार और जेडीयू, बीजेपी और चिराग को भी तेजस्वी ने पछाड़ दिया है. पहले चरण के चुनाव प्रचार के दिन से ही तेजस्वी एक्टिव मोड में नज़र आ रहे थे. एक दिन तो उन्होंने 19 सभाओं को संबोधित किया.
तेजस्वी यादव ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए मौजूदा चुनाव में कुल 251 जनसभाओं को संबोधित किया. तेजस्वी ने हर दिन लगभग एक दर्जन जनसभा को संबोधित किया और साथ ही साथ चार रोड शो भी किए. तेजस्वी ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत 16 अक्टूबर से की थी. 5 नवंबर तक के यानी 21 दिन के अंदर तेजस्वी ने कुल 251 चुनावी जनसभा की. 247 जनसभाओं को उन्होंने हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचकर संबोधित किया. जबकि चार रोड शो किए. तेजस्वी पहले नेता बने जो सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंच पाए. 243 में से 12 सीटों को छोड़कर लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया.