PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपने पिता के नक़्शे कदम पर चल पड़े हैं. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव को बिहार में गरीबों का मसीहा के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, अब तेजस्वी यादव भी गरीबों के मसीहा बन गए हैं. वे लगातार गरीबों-गुरबों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं. बता दें कि, पटना के हड़ताली मोड़ के पास निर्माणाधीन पुल के कारण मछली मार्केट में मछुआरों की दुकाने तोड़ी गयी थी.
उसी को देखने के लिए कल देर रात तेजस्वी यादव पहुंचे. उसी स्थान के पास एक नई जगह चिन्हित कर पक्की मछली मार्केट का निर्माण करा कर सभी को पुनर्स्थापित किया है ताकि उनकी आजीविका पूर्व की भांति चलती रहे. इतना ही नहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने मछली मार्केट का निरीक्षण कर मछुआरों की समस्याओं को सुन कर उनका ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया.
बता दें कि, तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं. उनकी जनता को किसी तरह की समस्या ना हो इसका पूरा ख्याल रकः जा रहा है. तभी तो कड़ी ठंड में भी वे रात में ही गरीबों का हाल-चाल जानने के लिए निकल पड़ते हैं. पिछले दिनों उन्होंने फूटपाथ पर रहेवाले और रिक्शा चालकों का हाल-चाल जाना था. इसके साथ ही उनके बीच कंबल भी वितरण किया था. वहीं, एक बार फिर वे गरीबों की मदद के लिए निकल पड़े और उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण किया.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट