बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने के इलाज व जांच की व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग जांच करा रहे है। उनकी रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायक 19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। जबकि, जिनका टेस्ट नहीं हुआ, उनकी रिपोर्ट आ रही है। अस्पतालों में करोना संक्रमितों के शव सड़ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी संक्रमितों के आंकड़े अलग-अलग हैं। कोविड सेंटर में तैनात मेडिकल स्टॉफ के पास पीपीई किट तक नहीं है।