द एचडी न्यूज डेस्क : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा मिलने पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट अभी है. हम उपरी कोर्ट में अपील करेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि पहले से सजा सुनाने का तय था. मैं फैसले पर कोई टिपण्णी नही करूंगा. लालू यादव ने कोर्ट के आदेश को माना है.
तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं है. ऊपर के कोर्ट में फैसला बदलेगा, हमें भरोसा है. चारा घोटाला का एक मामला है. सीबीआई की तरफ से इसे कई मामले केस किया गया. बिहार में चारा घोटाले के बाद कोई घोटाला नहीं हुआ. मेरे ऊपर भी लुक आउट नोटिस था. लालू यादव थोड़ा राजनीति में सक्रिय हुए, उन पर कार्रवाई होने लगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में सृजन घोटाला हुआ. वो भी ट्रेजरी से पैसा का गबन हुआ. इस मामले का क्या सीबीआई क्या कर रही है. लालू यादव किसी से डरने वाले नहीं है. बिहार में 80 घोटाला हुआ है. लालू की जनता के साथ अन्याय हो रहा है, वो देश की जनता देख रही है. लोग वोट की चोट करेगी. उत्तर प्रदेश में भी जनता बदला लेगी. देश के सरकार ने युवाओं को बेरोजगार किया है, सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है.
तेजस्वी ने फिर कहा कि सीएम नीतीश कुमार जैसे बईमान नेता का राजनीतिक करियर बिहार की जनता खत्म करेगी. महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के ऊपर लगे आरोप खत्म हो जाता है, जब वह बीजेपी में जाते हैं. बीजेपी से जब अलग हो गए तो फिर सीबीआई उनपर फिर कार्रवाई करने लगी. सीबीआई बीजेपी के प्रकोष्ट के रूप में काम कर रही है. इस तरह का काम सही नहीं न्याय के प्रति लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है. नीतीश कुमार से मेरा सवाल है कि सृजन में कोई दोषी क्यों नहीं पकड़ा गया. चारा घोटाला में नीतीश कुमार की क्या भूमिका है, मैं उस पर बात नहीं करूंगा. बिहार में अभी दो लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, उसका जांच का क्या हुआ. पिता लालू यादव की सजा होने पर तेजस्वी ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट