PATNA : कल बिहार की राजनीति में पूरे दिन उथल-पुथल मची रही. कुढ़नी उपचुनाव को लेकर हलचल लगातार बरकरार रही. वहीं, कुढ़नी में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की. शुरू में तो जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा आगे चल रहे थे लेकिन आखिरी राउंड की गिनती में पासा पलट गया और बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव देर रात सिंगापुर से लौटे हैं.
तेजस्वी यादव के लौटते ही एयरपोर्ट पर ही मीडियकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और कुढ़नी में मिली हार को लेकर सवाल कर दिया. जिस पर तेजस्वी यादव का कहना था कि, मैं तो फ्लाइट में था इसलिए मुझे ये जानकारी अभी मिली है. लेकिन, कहीं ना कहीं कमी रह गई होगी. यह देखना होगा कि आखिरकार कमी कहां रह गयी. इसके साथ ही उन्होंने बहुत ही कम मार्जिन से हार होने की बात कही.
उन्होंने यह भी कहा कि, इसके पहले भी गोपालगंज में हुए उपचुनाव में भी हम 17100 वोटों से हारे थे जो कि काफी कम मार्जिन है। अब यह देखना होगा और इस बात पर गहन करना होगा कि आखिर चूक कहां हुई है। वहीं, बीजेपी के द्वारा महागठबंधन पर हमला किये जाने पर कहा कि, जीतने के बाद लोग बोलते ही हैं. कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के रिजल्ट पर वह बोले हैं मगर गोपालगंज और मोकामा के रिजल्ट पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध ली थी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट