द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने गोपालगंज हत्या मामले को लेकर सीएम नीतीश से साफ़ साफ़ कह दिया है कि अगर जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह गोपालगंज विधायकों के साथ कूच करेंगे.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह अपने आरोपी जेडीयू विधायक को बचा रहे हैं. नीतीश कुमार के इशारे पर हत्या के आरोपी विधायक को बचाया जा रहा है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि हत्या के आरोपी विधायक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह गोपालगंज से विपक्ष को धमकी दे रहे है. लेकिन पुलिस को उससे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. सीएम नीतीश को बताना चाहिए कि आखिर क्यों उस विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उस विधायक पर ऐसी कौन सी धारा है जो उनके उपर नहीं लगी है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट