द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन करने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरा मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ी बात कह डाली.
तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों के बारे में कहा कि हमारी सरकार आने पर बिहार में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह समान सेवा शर्त और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा. नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने हमेशा धोखा दिया है. शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इसबार हमारी सरकार बनेगी. पहले कैबिनेट में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. राघोपुर में छह लेन पुल बनवाने का काम किया. महुआ में हमने मेडिकल कॉलेज खुलवाया. पूरे जिले में 900 करोड़ की योजना दी. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को भी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अपने गृह जिला से सीएम नामांकन करें. मैं भी वही से नामांकन करूंगा. नीतीश कुमार को चुनाव में हरा कर दिखाऊंगा.
कोरोना काल के लेकर आरजेडी का निर्देश जारी हुआ है. सभी पदाधिकारी उम्मीदवारों को निर्देश दिया. नेता प्रतिपक्ष की हर सभा में प्रोटोकॉल का प्रयोग हो. तेजस्वी के पहुंचने पर किसी राजनेता का भाषण नहीं होगा. सिर्फ आधे घंटे का भाषण तेजस्वी यादव देंगे.