द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह में गंभीर है. जिसमें आज प्रदेश के 24 सीटों में से 16 सीटों पर एक साथ राजद प्रत्याशी नामांकन करने जा रहे हैं. इसमें पटना सीट से आज उम्मीदवार बनाए गए कार्तिक कुमार भी अपना नामांकन किए हैं. उनके नामांकन से पूर्व खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्तिक कुमार का समर्थन करने और पार्टी के हाथों को मजबूत करने की बात कही.
पटना के सेंट्रल मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज पार्टी के 16 प्रत्याशी नामांकन करनेवाले हैं. इन्होंने ने बताया कि आज समय की कमी के कारण ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं, लेकिन होली के बाद सभी के साथ एक बार फिर मिलूंगा. पार्टी के लिए जो इमानदार हैं उनको सम्मान, लेकिन जो भी विरोध करेगा उसपर अनुशासनात्मक कारवाई होगी. तेजस्वी ने पार्टी के बागी नेताओं को सीधे-सीधे चेतावनी दे डाली. इन्होंने ने कहा कि पार्टी के लिए जो लोग इमानदार रहेंगे, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा. लेकिन जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें किसी हाल में माफ नहीं किया जाएगा और उन्हे सजा मिलेगी.
तेजस्वी ने कहा कि किसी को गुमराह होने की जरुरत नहीं है. सभी मजबूती के साथ राजद महागठबंधन के उम्मीदवार कार्तिक कुमार को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाकर राजद और महागठबंधन को मजबूत करने का काम करें. पटना के सभी साथियों के मोहब्बत और उनके द्वारा मजबूती के साथ खड़े रहने से मुझे पूरा यकीन है कि कार्तिक मास्टर साहब भारी बहुमत से जीतेंगे और विधान परिषद में मजबूती के साथ चुने हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों की बातों को रखने काम करेंगे. इन्होंने यह भी कहा कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था को डबल इंजन सरकार कमजोर करने में लगी है और उनके अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है, जबकि पूर्ववर्ती राजद सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान की.
इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पटना स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव प्रभारी भोला यादव प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र, विधायक डॉ. रामानंद यादव, रीतलाल यादव, रेखा पासवान अनिरुद्ध यादव, माले के विधायक संदीप सौरभ, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, पटना जिला अध्यक्ष देव मुनि यादव, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, निराला यादव, गुलाम रब्बानी, राजेश पाल, विनोद यादव, देवकिशुन ठाकुर, लाडला खान, शैलेश यादव, शंकर शर्मा, मोहम्मद अफरोज आलम, श्याम सुंदर सिंह, भरत यादव, जेम्स यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, राजेश यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, मुश्ताक आलम, प्रमोद सिन्हा, पटना के पंचायत के जनप्रतिनिधि राजद के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे. सुबह 11:20 बजे राजद प्रत्याशी के तौर पर पटना के जिलाधिकारी के समक्ष कार्तिक कुमार ने 10 प्रस्तावक के साथ तीन सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट