द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आज दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार थम जाएगा. इसी बीच पक्ष और विपक्ष में आरोपों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बताने वाले तेजस्वी यादव ने एक बार फिर उन्हें रिटायर होने की सलाह दे दी है.
तेजस्वी ने कहा है कि जनता प्रधानमंत्री को रिटायर करने जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक फ़रमान जारी किया है. जिसमें सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है. खुद 70 से ज़्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है. हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ा देंगे.

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के बेरोजगारों को नौकरी देने के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते हैं. बिहार में आज जो शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत है वह नीतीश कुमार के कारण आज बदहाल है.