PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज राजद कार्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा. वहीं, राजद कार्यालय पहुंचते के साथ तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है. दरअसल, आज सुबह-सुबह राजद कोटे से बिहार सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसके साथ ही भाजपा पर जबरदस्त हमला बोल दिया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि, साल 2024 तक यही चलता रहेगा। अभी आप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का तो देख ही रहे हैं, उनके साथ क्या कुछ हो रहा है. ये सब कोई नई बात नहीं है. साथ ही कहा कि, जनता सब कुछ देख रही है. दरअसल 2024 आ रहा है और भाजपा को डर है कि वह कहीं समाप्त ना हो जाये. बता दें कि, समीर महासेठ के 3 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी मिले थे.
वहीं, यह भी बता दें कि 19 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर गहमागहमी बनी हुई है. प्रतिनिधि अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास कर रही है. वहीं, आज तेजस्वी यादव छात्र राजद की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए मार्गदर्शन करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव आज अन्य कई मुद्दों पर चर्चाएं करेंगे.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट