PATNA – आज बिहार में मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ है। जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चार विभाग मिला है। स्वास्थ, पथ निर्माण ,नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य विभाग तेजस्वी यादव के जिम्मे आया है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज स्वास्थ्य मंत्रालय और पथ निर्माण मंत्रालय का शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले स्वास्थ विभाग के कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा हमने सरकारी नौकरी देने का वादा किया है वह पूरा होगा। कल मुख्यमंत्री जी ने नौकरी का ऐलान नहीं किया बल्कि मुहर लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह तो अच्छी बात है कि आप लोग रोजगार के ऊपर सवाल पूछ रहे हैं, नहीं तो बीजेपी में तो हिंदू मुस्लिम के सवाल ज्यादा होती थी। जनहित के मुद्दे पर कोई सवाल नहीं होता था।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट