द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में एमएलसी चुनाव चरम पर है. कुल 24 सीटों पर चुनाव होना है. सभी पार्टियों की तैयारी जोरो पर है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी ने मीडिया के सामने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार एमएलसी चुनाव में एनडीए 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि एमएलसी चुनाव चार अप्रैल को होना है जबकि मतगणना सात मार्च को होगी.
आपको बता दें कि बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार से सभी लोग नाराज हैं. सदन के पटल पर हमने सारे सबूतों के साथ बोला था यह सरकार नहीं सर्कस है. चुनाव के समय जनता के सामने लुभावने वादे किए जाते हैं लेकिन बाद में महंगाई की मार जनता को झेलनी पड़ती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक हमलोग महंगाई को लेकर आवाज उठाते हैं. डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर के हमने पहले भी चिंता जताई है. चुनाव आता है तो पेट्रोल का दाम रोक दिया जाता है. चुनाव खत्म होते ही दामों को बढ़ा दिया जाता है. पहले महंगाई डायन लगती थी अब महबूबा और भौजाई लग रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट