Patna – केरल दौरे से पटना पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया की उन्हें खुशी इस बात की है कि केरल विधानसभा में अब राजद के प्रतिनिधि बैठा करेंगे यानी जो पूर्व से एलजेडी के विधायक थे अब राजद के हो गए । तेजस्वी ने बताया कि आने वाले समय में केरल में विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी । हम लोगों की कोशिश है लालू यादव की विचारधारा को आगे करें और राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए हम लोग की कोशिश लगातार जारी है । वहीं नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे मामले में शिकार हुए लोगो के लिए शोक और दुख वक्क्त करते हुए उन्होंने बताया कि यह जो ट्रेन दुर्घटना हुई उस मामले की लगातार हम लोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर सभी चीजों पर बनी हुई है । हमारी तरफ से दुर्घटना के बाग सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकलने का काम किया गया है ।