PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आमंत्रण ठुकरा दिया। बता दें सुबह ही आयोजन समिति के संरक्षक और पूर्व आईपीएस अरविंद ठाकुर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया था। वहीं आयोजन के मुताबिक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिलने की इच्छा जताई थी।
इसके बाद उनके दूत के रूप में बागेश्वर धाम आयोजन समिति के संरक्षक तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां तेजस्वी यादव ने निमंत्रण सौंपने के बाद अरविंद ठाकुर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है और निमंत्रण को स्वीकार करते हुए तरेतपाली में हो रहे हनुमंत कथा में आने को लेकर उन्होंने हामी भी बढ़ी है। लेकिन अब उन्होंने कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया।
वहीं अब तेजस्वी ने साफ शब्दों में अपनी बातों को कहते हुए कहा कि आमंत्रण तो बहुत आते हैं। लेकिन जहा देश की जनता की भलाई होती है। बिहार की बातें होती है वही हम जाते हैं और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाते हैं आमंत्रण देना उनका काम है जनता की भलाई होती है वही हम अपना समय देते हैं और हम विकास कार्यों में लगे हुए हैं बिहार को कैसे आगे बढ़ाना है इसके लिए हम लगे हुए हैं इसलिए वहां जाना मुश्किल है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट