द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आज पार्टी कार्यालय पहुंचे. बता दें कि सदस्यता अभियान और संगठन मजबूती को लेकर बैठक होगी. पांच जून को बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड सौपेंगे. इन तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है. बता दें कि बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, वृषिण पटेल और राजद विधायक भाई बिरेंद्र समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पटना से दिल्ली तक का पैदल मार्च करेंगे. जातीय जनगणना के प्रस्ताव विधानसभा और विधान परिषद में पहले ही पास हो चुका था. हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. लेकिन जिस तरीके से जाति जनगणना में देरी हो रहा है, इससे लग रहा है कि हमारे पास अब कोई चारा नहीं बचा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार से दिल्ली तक पैदल सड़क यात्रा करनी पड़ेगी.
बीपीएससी पेपर लीक होने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें व्यक्तिगत तौर पर काफी दुख होता है कि जब बाहर से आने वाले छात्र यह कहते हैं कि बिहार की स्थिति कैसी हो गई है. परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है, परिणाम अच्छा नहीं आता है. इस वजह से मुझे दुख होता है. परीक्षा रद्द हो जाती है, पेपर लीक हो जाता है पूरे देश में बिहार की बदनामी हो रही है.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र बाहर से आते हैं तो उनके पैसे खर्च होते हैं लेकिन रिजल्ट क्या निकलता है. हमने पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. जो परीक्षा होने वाले थे उनके लिए छात्रों को बेहतर सुविधा दिलाती. छात्रों को परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए कोई सी नहीं लगता.
राजद की कोर कमिटी की बैठक में हुई, कई फैसले लिए गए. तेजस्वी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ की पार्टी दफ्तर में बैठक की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, वृषण पटेल, शिवानंद तिवारी, अवध बिहारी चौधरी, भाई बीरेंद्र, ललित यादव और तनवीर हसन सहित कई नेता इस बैठक में शामिल थे. बैठक में सदस्य्ता अभियान को गति देने के साथ बिहार सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड लाने की रणनीति बनी. हालांकि इस बैठक के बाद मीटिंग से बाहर निकले नेता मीडिया से दूरी बनाते दिखे. हालांकि पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक थी, जिसमें कई मुद्दे पर पार्टी के कार्यक्रम की समीक्षा की गई.
यह भी देखें : https://youtu.be/2ZHBNBFl3GI
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट