द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीति आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए. सीएम नीतीश ने कहा कि महाराष्ट्र की तुलना बिहार से की जाती है. महाराष्ट्र एक अमीर राज्य है और बिहार सबसे गरीब राज्य है. नीति आयोग पता नहीं कैसे रिपोर्ट बनाती है. नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद से ही बिहार की राजनीतिक पूरी तरीके से गरम हो गई है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जैसे ही नीति आयोग की रिपोर्ट आई तो वह सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लगातार सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं. अपने ट्विटर हैंडल पर रिपोर्ट की ग्राफिक्स के जरिए मुख्यमंत्री को बधाई दे डाला था. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी पूरी तरीके से हमला करते हुए नजर आए थे. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री जनता दरबार में नीति आयोग पर सवाल खड़े किए तो नेता प्रतिपक्ष ने फिर एक बार हमला करते हुए लिखा. अपने ट्विटर हैंडल पर वह तमाम अखबार की कटिंग और वेबसाइट की कटिंग अपलोड कर डालें.
वहीं ट्वीट कर लिखा कि लगता है नीतीश कुमार को थकने के अलावा अब दिखना और सुनना भी बंद हो गया है. हाल की ही चंद खबरें है उन तक पहुंचा देना, दिखा व सुना देना. ऑपरेशन थिएटर से इलाज के दौरान काटा हुआ पैर लेकर कुत्ता भागा. अस्पतालों में बेड पर कुत्ते बैठे हैं. नवजात की उंगलियां चूहे खा गए. इन तमाम चीजों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए नजर आए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट