द एचडी न्यूज डेस्क : बीजेपी की बिहार में आज वर्चुअल रैली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम चार बजे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. जिसके विरोध में राजद गरीब अधिकार दिवस मना रही है. इस मौके पर राबड़ी आवास के बाहर राजद ने अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ थाली पीटकर बीजेपी की रैली का विरोध किया. राबड़ी आवास के बाहर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
थाली बजाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ऐसी पहली पार्टी होगी जो मजदूरों की मौत पर जश्न मनाएगी. अमित शाह और नीतीश कुमार से पूछना चाहेंगे कि क्या मजदूर चोर है, ऐसा बेहूदा चिट्टी कैसे निकली, उस चिट्टी के डीएनए में खोट है, इसी लिए हमने प्रतिकार किया है, ऐसी पार्टी मौत पर जश्न मनाए इसी लिए हमने यह प्रतिकार किया है.
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर वार करते हुए आगे कहा कि सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के क्वारंटाइन सेंटर में रहने के लिए लोग पैरवी कर रहे हैं. इसपर तेजस्वी ने कहा कि वो अंधे हो गए हैं. अगर उनको नहीं दिखता तो हमको समय दें, हम वीडियो दिखा देंगे. विधानसभा में नीतीश जी मिस गाइड किए मास्क मत लगाओ.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट