द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज मॉनसून सत्र का चौथा दिन है. आज भी सदन में नहीं चली. विपक्ष के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मीडिया से रूबरू हुए. जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोल दिया है. इसी को लेकर तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.
जातीय जनगणना का मुद्दा दिनों दिन गरमाता ही जा रहा है. गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना का मसला उनकी पार्टी सबसे पहले उठाते रही है. अगर केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी तो इसके बावजूद राज्य सरकार को अपने खर्च पर इसे कराना चाहिए.
मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि वें आज विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक करने वाले हैं. जिसके बाद सीएम से मुलाक़ात करेंगे. गौरतलब है कि तेजस्वी लगातार यह मांग रखते आ रहे हैं कि जातीय जनगणना के मसले पर राज्य सरकार केंद्र के सामने अपनी बात रखें.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि विधानसभा की एक कमेटी के जरिए केंद्र से आग्रह किया जाए. अगर इसके बावजूद भी केंद्र सरकार तैयार नहीं होती है तो बिहार सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराए. गुरुवार को तेजस्वी ने बिहार विधानसभा में भी इस मसले पर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया था. हालांकि सदन में आज विधि और विधाई कार्य के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी. बावजूद इसके तेजस्वी यादव इस मसले पर पीछे हटने के मूड में नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगी की सीएम नीतीश से उनके मुलाक़ात का फलसफा क्या रहता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट