द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि मनरेगा में गड़बड़झाला पर मेरा आंकड़ा गलत है तो साबित करें. तेजस्वी ने बिहार सरकार के मंत्री के जवाब पर सदन में सवाल उठाया था. वहां मंत्री श्रवण कुमार ने जो जवाब दिया है. उनका जवाब दोनों वेबसाइट पर अलग है. सरकार के मंत्री को उनका वेबसाइट तक नहीं पता. तेजस्वी ने जो डाटा दिया है सब लोगों की बात वह उन्हीं के वेबसाइट से निकाला हुआ है.
तेजस्वी ने कहा कि मेरे द्वारा पेश किए गए सारे आखिरी सही होते हैं लेकिन सरकार बता दें कि यह आंकड़े कैसे गलत है. अगर मैं गलत हूं तो मेरे पर कार्रवाई हो लेकिन मंत्री मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं. मंत्री ने अभी तक माफी नहीं माना है और अपने बातों को भी अभी तक वापस नहीं लिया. रेखा की वेबसाइट पर जो देता है वह सरकार का डाता है लेकिन मंत्री को यह बात समझ में नहीं आती. सरकार के पास जवाब नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने ही आंकड़े को नहीं मान रही है जो कि उनके वेबसाइट से निकाला गया है. सरकार मेरे गलत आंकड़ों को झूठा साबित करके दिखाएं. मंत्री को क्लास लगा है इसलिए वह मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं. सदन के अंदर अज्ञानी दर्द भरे हुए हैं. सदन के अंदर मंत्री आकर झूठ बोलते हैं और जो अधिकारी है वह भी झूठ बोलते हैं.
तेजस्वी ने आगे कहा कि लोकतंत्र के प्रणाली में हमलोग अधिकारी को नहीं जानते हैं, मंत्री को जानते हैं. विपक्ष सरकार के मंत्री से सवाल पूछते हैं मंत्री को जवाब देना ही होता है. अगर मैं गलत हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अगर मंत्री गलत है तो वह इस्तीफा दे या फिर माफी मांगे. लोकतंत्र का क्या मकसद रह जाएगा. फिर जब सच बोलने वालों को सदन के अंदर अपमानित किया जाता है. जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, तेजस्वी सदन में नहीं जाएंगे. लोकतंत्र के मंदिर को मंत्रियों ने हाईजैक किया. लेकिन तेजस्वी ने पांच राज्यों के चुनाब पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट