द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे. उन्होंने अपराधिक घटनाओं और राज्य के हालात पर राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर निकले. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है. हमने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राज्यपाल से शिकायत की है. बिहार में बढ़ते अपराध पर राज्यपाल भी बहुत चिंतित हैं.
आपको बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ते जा रहा है. जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ चुके हैं. सुशासन की दुहाई देने वाले नीतीश सरकार क्राइम पर बिल्कुल ही कंट्रोल नहीं कर पा रही है. बिहार में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रहे हैं. सरकार कुछ भी दावे कर लेकिन अपराधी अपना काम जरूर कर रहे हैं. लगातार नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं. बैठक के बावजूद कानून व्यवस्था बिगड़ रहा है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में अपराधी पूरी तरह से खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने इमसें बड़े अधिकारियों से संलिप्तता की बात कही है और कहा कि राज्यपाल से उन्होंने इस मुद्दों पर बात की है. खासतौर पर कानून व्यवस्था बिगड़ रहा है. उसको लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. राज्यपाल ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सरकार से हम इन मुद्दों पर बात करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट