पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान के लिए रवाना हो गए हैं. वहां उपचुनाव में कल से नुक्कड़ जनसभा करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों जगह राजद चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं.
वहीं तेजस्वी यादव से जब कल राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रोग्राम पहले से घोषित था. मैंने अध्यक्ष को बता भी दिया था कि हम अकेले घूमने वाले हैं. इसीलिए हमें जनता के बीच तो जाना ही पड़ेगा. हमने महामहिम का एयरपोर्ट पर अभिनंदन कर दिया है.
वहीं ललन सिंह के बयान पर जब तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनसे पूछना चाहिए कि नीतीश कुमार को तीसरे नंबर की पार्टी किसने बनाया है. अगर इन लोगों का यही हाल रहा तो यह लोग विलुप्त हो जाएंगे.
संजय कुमार की रिपोर्ट